जान आलम
रुड़की। रुड़की के नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जहाँ आयुष के छात्र-छात्राओ ने काले झंडे दिखाये तो वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति ज्वलंत पदार्थ लेकर आत्मदाह के इरादे से मीडिया गैलरी तक जा पहुंचा हालांकि पुलिस ने समय रहते उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यक्रम के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया जो कि काले झंडे दिखाने जा रहे थे।
कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में आयुष से जुड़े छात्र-छात्राओं ने सफेद कोट पहने और हाथों में काले झंडे लहराते पंडाल के बीच तक जा पहुंचे।
जब उन्होंने नारेबांजी शुरू की तो पुलिस के कान खुले और कार्यक्रम स्थल से छात्र-छात्राओं को बाहर खदेड़ना शुरू किया। बाहर आकर धक्का मुक्की हुई और फिर नए पुल तक आते आते पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर थप्पड़ों को बरसात तक कर डाली। वहीं दूसरी ओर कुलदीप भारद्वाज नाम का एक शख्स जो कि एक मंत्री का करीबी माना जाता है हाथ मे एक थैला और उसमें रखी एक कैन में ज्वलंत पदार्थ लिए डी के पास तक आ गया। उसने अपने आका को फोन किया और आत्मदाह की चेतावनी दी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया अपना पाता तब तक गंगनहर कोतवाली के सिपाही कपिल ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस कर्मी मुख्यमंत्री के मंच के सामने से उसे धकेलते हुए बाहर ले गये।