जान आलम
भगवानपुर। भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम छांगा मजरी में बुखार से पीड़ित युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 21 वर्षीय अरुण गत चार दिनों से बुखार से पीड़ित था। जिसे पहले रुड़की बाद में हालत बिगड़ने पर देहरादून ले जाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से उसके गावँ में शोक व्याप्त है ।चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रांत सिरोही ने बताया कि युवक के बारे में सभी मैडिकल जांच देखी जा रही है ।