हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले रुड़की क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों के चलते आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध निर्माणों के खिलाफ एचआरडीए द्वारा अभियान चलाया गया। इस मौके पर विभागीय टीम ने एक निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स और शो रूम को सील भी किया। आलाधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर विभागीय टीम ने NH-58 पर निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को और बोट क्लब स्थित एक शोरूम को भी सील किया गया। सचिव हरबीर सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जाने, किसने किया अवैध निर्माणधीन काम्प्लेक्स को सील