जानिये-दीपावली पर्व पर ज्वालापुर की यातायात व्यवस्था

हरिद्वार। दीपावली पर्व को देखते हुए ज्वालापुर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस ने प्लान तैयार किया है। जिसके अंतर्गत ज्वालापुर इंटर कॉलेज, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे फाटक तक खाली पड़ी पटरी व रेल चौकी के सामने खाली प्लाट को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया है। इसके साथ साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये रेल चौकी से कटहरा बाजार तक कोई भी ई रिक्शा, टैम्पू, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर नहीं जाएंगे। इसके लिये रेल चौकी पर स्लाइडिंग बैरियर लगाये जाएंगे। इस प्रकार पुल जटवाड़ा से आने वाले रास्ते पर प्रेम नर्सिंग होम पर भी स्लाइडिंग बैरियर लगाकर सभी ई रिक्शा, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, विक्रम को प्रतिबंधित किया गया है। लोधमण्डी तिराहे पर व पाँव धोई की तरफ से आने वाले रास्ते पर भी स्लाइडिंग बैरियर लगाये जाएंगे। इसी प्रकार धीरवाली, व घासमंडी चौराहे पर भी स्लाइडिंग बैरियर लगाये जायेंगे। सेक्टर-2 से रेलवे फाटक से रेल चौकी से दुर्गा चौक तक ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा, फोर व्हीलर के लिये वन वे यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी।