नई दिल्ली। बैंकों के विलय को रोकने, बैंककर्मियों की सुरक्षा पुख्ता और सभी बैंकों में समुचित भर्ती जैसी मांगों को लेकर 22 अक्टूबर को बैंक हड़ताल होने जा रही है लेकिन हड़ताल होने से पहले ही कर्मचारी संगठन गुटों में बंट गए हैं। इसी कड़ी में हड़ताल वाले दिन भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक खुले रहेंगे लेकिन इस हफ्ते त्योहार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
अगले 10 दिनों में से 5 दिन बैंक हड़ताल और त्योहार के कारण बंद रहेंगे। बैंकों के लगातार बंद रहने का असर एटीएम पर भी पड़ने की संभावना है। ऐसे में बैंक से जुड़े काम और कैश की किल्लत न हो इसके लिए पहले ही इंतजाम करके रखे। 22 अक्टूबर को बैंक हड़ताल, 26 अक्तूबर को चौथा शनिवार, 27 अक्तूबर रविवार और दीपावली, 28 अक्तूबर गोवर्धन पूजा
29 अक्तूबर भाई दूज त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया(बीईएफआई) ने 22 अक्टूबर को पूरे देश में बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। बैंकों के विलय को रोकने, बैंककर्मियों की सुरक्षा पुख्ता और सभी बैंकों में समुचित भर्ती के लिए एक बार फिर बैंक कर्मचारी संगठनों ने बिगुल फूंक दिया है।
जानिये कारण- अगले 10 दिनों में 5 दिन बन्द रहेंगे बैंक