अरुण कश्यप
पथरी। पथरी क्षेत्र में अनुमति की आड़ में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है अनुमति केवल दो हजार घन मीटर और दस दिन की है जबकि खनन माफिया दस हजार घन मीटर का अवैध खनन मात्र चार पांच दिन मे ही कर चुके है। खनन माफियाओं ने अनुमति से कई गुना अधिक मिट्टी खनन कर डाला अनुमति कहीं और की है और खनन कही और किया जा रहा है। ये तकनीकी अपनाकर खनन माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने में लगे हुए हैं आपको आपको बता दे की खनन माफिया अनुमति से कई अधिक वाहनों से मिट्टी खनन कर रहे है तथा एक की जगह कई जेसीबी से दिन रात खनन किया जा रहा है !
अ़वैध खनन के इस खेल मे राजस्व प्रशासन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के भी प्रमाण दिखाई पड़ते हैं !
अब खनन माफिया परमिशन की आड़ में आसपास के क्षेत्र में खनन करके राजस्व विभाग को चूना लगाने में लगे हुए हैं या कहें की प्रशासन से सांठगांठ करके दिन-रात अवैध खनन करने में लगे हुए है अनुमति के अनुसार खनन का कार्य सूर्योदय से सूर्यास्त तक परमिशन होना चाहिए मगर खनन माफिया नियमो को ताक पे रखकर दिन रात खनन करने मे जुटे है।
अवैध खनन इतने बड़े पैमाने पर किया जा रहा है फिर भी अधिकारियों के कान पे जू तक नही रेंग रही है।
क्षेत्रीय लेखपाल प्रकाश वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि इक्कड निवासी अख्तर के नाम पर 2,000 घनमीटर की मिट्टी खनन करने की अनुमति 10 दिनों के लिए है मगर परमिशन से अधिक मिट्टी उठाने की शिकायत मिल रही है तो कल मौके पर जाकर पैमाईश की जायेगी।