जानिये- कहाँ निगले सांड ने 1,18,000 के गहने

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में एक महिला ने 3 तोले सोने के आभूषण गलती से सब्जी के छिलकों के साथ कूड़े में फेंक दिए। इन सोने के गहनों को एक आवारा सांड ने निगल लिया। अब इन गहनों को सांड के पेट से निकलवाने के लिए परिवार के लोग चार दिनों से सांड को खूब चारा खिला रहे हैं, मगर अभी तक गहने नहीं मिल पाए हैं। बाजार के हिसाब से देखे तो अभी 3 तोले सोने की कीमत लगभग 1,18,000 रुपये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालांवाली शहर के वार्ड नंबर 6 में स्थित गली खेत्रपाल वाली में एक महिला ने सब्जी के छिलकों के साथ सोने के गहने बाहर फेंक दिए। सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि वे गहने एक आवारा सांड ने छिलकों समेत निगल लिया है। इसके बाद महिला के परिजनों ने आवारा सांड की पहचान की। कड़ी मशक्कत से उसे पकड़कर खाली प्लॉट में बांधा गया। अब उसकी खूब खातिरदारी की जा रही है। परिजनों की ओर से आवारा सांड को हरा-चारा और अन्य खाद्य सामग्री खिलाकर गोबर के माध्यम से सोना निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। पशु चिकित्सकों ने इसके अलावा एक अन्य विकल्प ऑपरेशन बताया जा रहा है, लेकिन इससे सांड की जान को खतरा है। परिजनों का कहना है कि अगर सोना नहीं निकलता तो वह दूसरे विकल्प का सहारा नहीं लेंगे क्योंकि वे सोने के लिए किसी पशु की जान के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते।