जानिये- कहाँ पकड़े पुलिस ने 13 कुंतल मिलावटी सफेद रसगुल्ले

जान आलम


हरिद्वार। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ मंगलौर के पर्यवेक्षण में भगवानपुर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कस्बा भगवानपुर के शाहपुर क्षेत्र में अपमिश्रित सफेद रसगुल्लों से भरे गोदाम में छापा मारकर 13 कुन्तल रसगुल्ले पकड़े।
भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर क्षेत्र में नकली मिठाइयों के कारोबारियों के संबंध में लगातार स्थानीयों नागरिको से शिकायत प्राप्त हो रही थी। शिकायतों को ध्यान में रखकर शाहपुर क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को साथ में रखकर गोदाम में छापा मारा गया जिसमें कनस्तरों में रखे लगभग 13 कुन्तल अपमिश्रित सफेद रसगुल्ले भरे मिले जो लोकल बाजार में सप्लाई के लिये रखे थे। जिनका बाजार मूल्य लगभग 270000 रुपये आंका गया है। पकड़े गये रसगुल्लों को खाद्य सुरक्षा विभाग को सौंप दिए गए हैं जिनको जांच के लिये भेज दिया गया है। छापामार टीम में थानाध्यक्ष भगवानपुर के अतिरिक्त उप निरीक्षक मनोज ममगाईं, कॉन्स्टेबल सुधीर, संदीप राणा, दीपक नेगी शामिल थे।