रूड़की। लंबी जद्दो जहद के बाद आखिरकार कांग्रेस ने रुड़की नगर निगम महापौर चुनाव के लिए निवर्तमान मेयर यशपाल राणा की पत्नि श्रीमति श्रेष्ठा राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है। महापौर के टिकट के लिए मनोहर लाल शर्मा के पुत्र रजनीश शर्मा एवं श्रेष्ठा राणा के बीच मुकाबला चल रहा था। वहीं अब रुड़की के लोगों को भाजपा के प्रत्याशी का इंतजार है। कांग्रेस में टिकट की लड़ाई को जीतते हुए यशपाल राणा ने अपनी पत्नी को प्रत्याशी बनाए जाने में सफलता हासिल की है। कड़ी माथापच्ची के बाद कांग्रेस हाईकमान ने देर शाम मेयर पद के लिए श्रेष्ठा राणा का नाम फाइनल कर दिया। श्रेष्ठा राणा पिछले बोर्ड में पार्षद रह चुकी है। टिकट की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और वह पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गए हैं। इसके साथ ही भाजपा अब किसे मैदान में उतारती है रूड़की के लोगों में इसका बेसब्री से इंतजार है।
जानिये- कौन होगा कांग्रेस से रुड़की मेयर पद का प्रत्याशी