हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री पर बिना लेन देन वाले तथाकथित पत्रकार के स्टिंग मामले में मोदी सरकार के दबाव में सीबीआई द्वारा दर्ज हुए मुकदमें को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में चंद्राचार्य चौक पर मोदी का पुतला दहन किया गया और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, भाजपा सरकार होश में आओ, हिटलर शाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाये गये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार सीबीआई का दुरुपयोग कर प्रतिशोध की राजनीति के चलते कांग्रेसी नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है जनता सब देख रही है और आने वाले समय में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार हिटलर शाही चला रही है और इसी के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिशन मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुतला दहन करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम यश सिंह, बीपीएस तेजियान, चौधरी बलजीत सिंह, जटाशंकर श्रीवास्तव, बीना कपूर, शुभम अग्रवाल, धूम सिंह सैनी, जेपी पांडेय, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ दिनेश पुंडीर, विशाल राठौर, नितिन तेश्वर, वीरेंद्र भारद्वाज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किसने कहा- मोदी तेरी हिटलर शाही नहीं चलेगी