मंदी की मार, बाजार पड़े हैं बेजार

हरिद्वार। ज्वालापुर में त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिये बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो जाते थे लेकिन इस बार मंदी की मार से अभी तक न तो बाजार सजे हैं और न बाजार में ग्राहक दिखाई दे रहे हैं। पहले दशहरे से लेकर भाई दूज तक बाजारों की रौनक देखते ही बनती थी लेकि इस वर्ष दशहरे से अब तक बाजार बेजार हुए पड़े हैं। ज्वालापुर के बाजारों व सड़कों पर पहले करवा चौथ पर जहां महिलायें जेवर, कपड़े, सौंदर्य के सामान, हाथों में मेहंदी लगवाने को लेकर बाजार गुलजार रहते थे वर्तमान में बाजारों में मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष मंदी की ऐसी मार पड़ रही है कि जहां बाजार में ग्राहक की भीड़ रहती थी अब भीड़ ननजाने कहां खो गयी है। उन्होंने सरकार से मांग की की मंदी को दूर करने के लिये सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत है।