चमौली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी रिटर्निंग आफिसरों (आरओ) को अपने से संबधित विकासखण्डों में अपने स्तर से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को मतगणना की तिथि, स्थान एवं समय के संबध में सूचना जारी करने के निर्देश दिए है। बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत मतगणना का कार्य 21 अक्टूबर को पूर्वान्ह 8ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जाएगा। उन्होंने मतगणना से संबधित जानकारी को नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कराने को कहा है।
मतगणना सम्बन्धी सूचना जारी करने के निर्देश