निगम क्षेत्र के विकास को गति देने के लिये मेयर ने किये वार्ड प्रतिनिधि नियुक्त

हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के सभी वार्डों में विकास कार्यो में गति लाने के लिए मेयर ने आज अपने नगर निगम कार्यालय में  अपने प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए  उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि वार्ड 2 भूपतवाला से हन्नी अग्रवाल, वार्ड 5 महादेव नगर से पवन अरोड़ा, वार्ड 7 हरकी पैड़ी से नीलम शर्मा, वार्ड 10 बिल्केश्वर कालोनी से विक्की कोरी, वार्ड 12 निर्मला छावनी से रजत जैन, वार्ड 13 मायापुर से विकास, वार्ड 18 गोविंदपुरी से बृजमोहन बड़थ्वाल, वार्ड 19 खन्ना नगर से दीपक टंडन, वार्ड 23 रामनगर से नीतू बिष्ट, वार्ड 24 कृष्णानगर से वसीम सलमानी, वार्ड 25 आचार्यान से जितेंद्र सिंह, वार्ड 28 राजघाट से दीपाली त्यागी, वार्ड 29 कुम्हारगढ़ा से नकुल माहेश्वरी, वार्ड 33 शास्त्रीनगर से सुनील कुमार, वार्ड 34 गुरुकुल से सुमित भाटिया, वार्ड 38 महतान से प्रवीण मिश्रा, वार्ड 45 तपोवन से जीतू चौधरी, वार्ड 48 चाकलांन से मोहित विद्याकुल, वार्ड 49 लक्कड हारान से सुबोध बंसल, वार्ड 57 जगजीतपुर से सुमित राणा, वार्ड 58 राजागार्डन से नरेश सेमवाल को प्रतिनिधि बनाया। इस अवसर पर मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा कि मेरा पहला और अंतिम उद्देश्य तीर्थनगरी हरिद्वार का विकास करना है और हरिद्वार जनता की समस्याओं को दूर करना है। इस अवसर पर पार्षद रामकिशन कोरी, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि प्रीत कमल शर्मा, नावेज अंसारी, गौरव शर्मा, जेपी सिंह आदि उपस्थित थे।