पढिये-कहाँ हुआ पॉलीथिन का जमकर उपयोग

हरिद्वार। देशभर में प्रधानमन्त्री मोदी जी द्वारा प्लास्टिक के बहिष्कार की अपील की गई थी लेकिन दीपावली पर बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ द्वारा पॉलीथिन का उपयोग भी धड़ल्ले से बिना किसी रोक टोक के किया जा रहा है। कुछ दिन पहले तक पॉलीथिन पर सख्ती से रोक लगाने का दावा करने वाला प्रशासनिक अमला भी बाजार से नदारद दिखाई दिया। लिहाजा बाजार में पॉलीथिन का उपयोग करने से कोई परहेज नहीं किया गया। बाजार में पॉलीथिन का उपयोग होने से प्रशासन के उन दावों की पोल भी खुल गई जिसमें कहा गया था कि सभी व्यापारियों से पॉलीथिन जब्त कर ली गई है। जो लोग अपने आपको मोदी जी के अच्छे कामों की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे उन्हें भी बाजार में पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए देखा गया है।