पढिये- किसने कहा रुड़की को देंगे बेहतर विकल्प

रुड़की (संवाददाता)। नगर निगम चुनाव को लेकर लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की को बेहतर विकल्प देने को संकल्पबद्ध है यही वजह है कि  दलों से जुड़े प्रत्याशी जीत कर रुड़की के विकास को वह गति नहीं दे पाए जो मिलनी चाहिए थी
लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक के साथ यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, पूर्व सैन्य अधिकारी सुंदर पाल सैनी, सीए युद्धवीर सिंह सैनी, सैनी जागृति मिशन रुड़की के अध्यक्ष इंजी करण सिंह सैनी, युवा शिक्षक संदीप सैनी रहे। जनसमर्थन अभियान की शुरुआत लोकतांत्रिक जनमोर्चा ने साउथ सिविल लाइन रुड़की से की जबकि उसके बाद ग्राम मतलब पुर के श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में ग्राम के जिम्मेदार लोगों की बैठक हुई जिसमें सभी ने लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी को तन मन धन से भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया यही भरोसा साउथ सिविल लाइन के निवासियों ने भी दिया । बैठक में कल्याण सिंह सैनी, मास्टर सोमपाल आर्य, प्रेमचंद सैनी ,रमेश चंद सैनी, एस के सैनी ,बिंदेश्वरी सैनी ,आदेश सैनी ,पंकज सैनी ,मोल्हड सैनी, महेंद्र सैनी, रजनीश सैनी, अजय सैनी, नाथीराम सैनी ,संसार सिंह सैनी ,विनय सैनी ,मुकेश सैनी, अनिल सैनी सहित अनेक लोगों ने भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया।