पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में पकड़ी अवैध शराब

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान दाे युवकों काे 8 पेटी अवैध शराब के साथ दबाेच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर पुलिस सीतापुर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिसकर्मी हेमंत, मनमोहन, चंद्रभान ने सीतापुर राेड पर चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार जिसका न0 HR-29AB-0023 था, को रोका जिसमें ड्राइवर व साथ बैठा व्यक्ति घबरा गये और भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिसकर्मियों की सतर्कता के चलते पकड़ लिये गये। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली जिसमें 8 पेटी अंग्रेजी शराब व शराब के क्वार्टर मिले। ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव व एसआई विकास भारद्वाज ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर तथा ड्राइवर व साथ बैठे व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जेल भेज दिया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 20,000 हजार रुपये बताई जा रही है।