त्यौहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ चलेगा सख्त चैकिंग अभियान

चमोली। दीपावली पर लोगों को शुद्व और ताजा खाद्य सामान मिले, इसके लिए जिले में मिलावटखोंरों एवं उनके आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ 18 से 27 अक्टूबर तक सख्त चैंकिग अभियान शुरू किया गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर मिलावटी दूध, तेल, मिठाईयों सहित अन्य खाद्य पदार्थो की जांच की जा रही है। जाॅच के लिए नमूने लेबोरेटरी भी भेंजे जाएंगे और मिलावट के दोषी पाए जाने पर कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिला अभिहित अधिकारी अनोज कुमार थपलियाल के नेतृत्व में शुक्रवार को गोपेश्वर नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर गहनता से खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया। इसके तहत बस स्टैण्ड, मंदिर मार्ग, पोस्ट आॅफिस रोड़ पर 06 मिष्ठान विक्रेताओं तथा 07 बैकर्स एवं कन्फैक्सनर्स के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए। इस दौरान प्रतिष्ठान संचालकों को उच्च गुणवत्ता के कच्चे माल से ही मिठाईयां तैयार करने तथा दुकानों में साफ-सफाई रखने की सख्त हिदायत भी दी गई। मिष्ठान विक्रेताओं को मिठाईयां तैयार करने में प्रयुक्त होने वाले मावा, घी, तेल, मैदा इत्यादि खाद्य सामग्री की कैश मैमो व बिल बाउचर्स भी उपलब्ध कराने को कहा गया। बताया कि बिना कैश मैमो व बिल बाउचर्स के कच्चा माल प्रयुक्त करते पाए जाने पर माल के विनिष्टीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। इस दौरान दो प्रतिष्ठानों में एक्सपायर्ड प्रोडेक्ट बेचते हुए पकडे जाने पर प्रोडेक्ट को नष्ट करते हुए प्रष्ठिान मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए।

अभिहित अधिकारी ने बताया कि आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जिले सभी प्रमुख बाजार एवं प्रवेश स्थलों पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से औचक निरीक्षण कर मिलावटी खाद्य सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कडी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।