देहरादून। उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में जल्द रोडवेज की 150 नई बसें दौड़ने लगेंगी। इनमें से 120 नई बसें रोडवेज को मिल गई हैं जबकि 30 दिवाली से पहले मिल जाएंगी। ये बसें विभिन्न पर्वतीय रूटों पर चलाई जाएंगी। राज्य में यात्री सुविधाएं बढ़ाने को रोडवेज 300 बस खरीद रहा है। इनमें से 120 बसें रोडवेज को मिल गई हैं। बसों को लेकर परिवहन विभाग से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन सेवाओं में सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता है। 300 बसों में से 150 को पर्वतीय और 150 को मैदानी रूट पर चलाया जाएगा।
उत्तराखंड में यात्री सुविधायें बढाने के लिये खरीदी जा रही है 300 नई बसें