हरिद्वार। जल बचाओ जीवन बचाओ के तहत संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक कदम अच्छाई की और कार्यक्रम के अंतर्गत आज समाज सेवी व कांग्रेसी नेता रवीश भटीजा के संयोजन में शहर के हैंडपंपो को ठीक कराया गया। इस अवसर पर भटीजा ने कहा कि यदि बच्चों का भविष्य बचाना है तो पानी की एक एक बूंद को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब देश ही नहीं विश्व के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वो पानी की एक एक बूंद को अपने स्तर से बचाने का काम अभी से शुरू कर दे।
बचानी होगी पानी की एक एक बूंद