भूमाफियों के लिये बनाई गई पुलिया को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

हरिद्वार। आमजनता के टैक्स के पैसे को सरकारी अधिकारी सफेदपोश नेताओं के संरक्षण व भूमाफियाओं के साथ मिलकर कैसे ठिकाने लगाते हैं इसका जीत जागता उदाहरण कृष्णा नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य योजना मद से बनाई गई लगभग साढ़े 18 लाख की पुलिया निर्माण से पता चलता है। जहां पर इस पुलिया का निर्माण किया गया है वहां पर भूमाफियों द्वारा सरकारी व धार्मिक संपत्ति पर फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस पुलिया निर्माण में एक माननीय व भाजपा से जुड़े एक भूमाफिया का रचा हुआ सारा खेल है। इसी क्रम में आज कांग्रेसियों ने मेयरपति व पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में चौधरी बलजीत सिंह, विशाल राठौर, राजेश शर्मा, त्रिपाल शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।