यूट्यूब न्यूज़ चैनल, फर्ज़ी पोर्टल, बिना लाइसेंस के लोकल अखबार नहीं हैं आरएनआई का हिस्सा: आईबी मिनिस्ट्री
फ़र्ज़ी प्रेसकार्ड, माइक आइडी लेकर जिले के अधिकारियों को धौंश दिखाने वाले शातिर दलालों को न समझें पत्रकार। इसको लेकर आईबी मिनिस्ट्री नए सर्कुलेशन के तहत सभी जिला अधिकारियों को सतर्क करेगी। सभी का आई कार्ड मांगा जाए। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश में बड़ी करवाई की गई। ग्वालियर के उप-नगर मुरैना में व्यापारी से ३० लाख की अडीबाजी करने वाले फ़र्ज़ी पत्रकारों को पुलिस ने मौके से अरेस्ट किया। पकड़े गए पत्रकारों के भेष में शातिर बदमाशों से फर्जी न्यूज़ चैंनलों की माइक आइडी और आइडेंटिटी कार्ड भी बरामद हुए। सभी 9वीं 10वीं पास बताए गए, किसी के पास पत्रकारिता की कोई डिग्री नहीं मिली। मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट जारी किया है कि ऐसे लोगों को इडेंटिफाई किया जाए। ताकि एक्चुअल जॉर्नलिज्म और जॉर्नलिस्ट जिंदा रहे।