जानिये- कौन से इवेंट में बच्चों ने दिखाया अपना टेलेंट

प्रवीण झा


हरिद्वार। ए यारियां इवेंट द्वारा टैलेंट का तड़का सिंगिंग एंड डांसिंग एंड मिस्टर एंड मिस ऋषिकेश मॉडलिंग शो का आयोजन हरिद्वार ज्वालापुर में किया गया। जिसमें अनेक शहरों के बच्चों ने भाग लिया और अपने टैलेंट का जलवा दिखाया शो मे डांसिंग जूनियर विनर रहे नवजोत जिसको 2100 का कैश प्राइज मिला डांस में सीनियर विनर रही जानवी उसको भी 2100 का कैश प्राइज मिला। शो मे सिंगिंग विनर रहे आकाश भास्कर उसको भी 2100 कैश प्राइज मिला और शो मे मॉडलिंग विनर बॉयज अविरल दशमाना रहे और फर्स्ट रनर अप अमन भारद्वाज रहे और सेकंड रनर अप मिस्टर नमन रहे और मॉडलिंग गर्ल्स विनर कनिका गुप्ता रही और फर्स्ट रनर अप राशि रही और सेकंड रनर अप शिवानी रही शो मे डांसिंग जज की भूमिका में अक्षय देहरान, सुमित कुमार रहे सिंगिंग जज की भूमिका में मिस्टर यादव रहे और मॉडलिंग जज की भूमिका में नेहा राणा और मुकुल नेगी रहे शो मॉडलिंग कोरियोग्राफर मोनिका ठाकुर रही शो में चीफ गेस्ट की भूमिका आदेश चौहान जी, चंद्रशेखर यादव जी,प्रदीप झा जी, तन्मय वशिष्ठ जी,प्रवीण झा जी,ईशा कार्तिक झा जी रहे और  शो ऑर्गेनाइजर  सुमित सैनी, प्रणव झा ,सचिन नामदेव, गीता नेगी, सार्थक रहे, ए यारियां इवेंट का कहना है कि वह आगे भी ऐसे ही शो के जरिए  टैलेंट को बढ़ावा देते रहेंगे।