हरिद्वार। रूडकी के देव नर्सिंग होम में गर्भवती श्रीमती पूजा सैनी पत्नी अंकित सैनी ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है। अंकित के चाचा श्री सुदेश सैनी ने बताया कि पूजा और उसकी तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ है। तीन बच्चो को एक साथ जन्म देने वाला इस तरह का मामला करीब पांच करोड़ महिलाओं में से किसी एक में देखने को मिलता है। रुड़की क्षेत्र मे इस तरह का यह दूसरा मामला है। अंकित के चाचा सुदेश सैनी ने बताया कि पूजा और अंकित को 13 हफ्ते के गर्भ के बाद अल्ट्रासाउंड कराने के बाद ही गर्भाशय में तीन बच्चे होने की बात पता चल गई थी जिससे वो दोनों काफी घबरा गए थे और अधिकतर रिश्तेदार उन्हें गर्भपात कराने की सलाह दे रहे थे जिसके बाद उन्हें डॉ ने साहस दिया और डरने से बिल्कुल मना किया। वहीं आज बाल दिवस पर पूजा ने तीन बच्चियों को ऑपरेशन के जरिये जन्म दिया। खुशी की बात यह है कि तीनों बच्चियां और पूजा बिल्कुल स्वस्थ हैं।
करिश्मा: बाल दिवस पर एक साथ दिया तीन बच्चियों को जन्म