मंत्री कौशिक के घर निगम से मुफ्त में जाता है लाखों का घरेलू सामान

हरिद्वार। 31 अक्टूबर को हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में हो हल्ला कर रहे भाजपा के पार्षदों में उस समय अजीब सी चुप्पी छा गयी जब नगर निगम हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने खुलाशा किया कि नगर निगम हरिद्वार से हरिद्वार के विधायक और प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के घर हर महीने लाखों का सामान जिसमें फिनाइल, हार्पिक, सींख झाड़ू, फूल झाड़ू,,कोलिन, हैंड वाश, डेटोल साबुन, चीनी, चायपत्ती, पोछे से लेकर न जाने क्या क्या की सूची जारी की। जिसकी कीमत लाखों रुपये बैठती है। एक और जहाँ प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत जीरो टॉलरेंस का दावा करते नहीं बघाते वहीं  उनकी कैबिनेट के मंत्री निगम से घरेलू सामान का मुफ्त में मजा ले रहे हैं। वहीं दूसरी और निगम अपनी आर्थिक स्थिति का रोना रोता है और निगम कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों को वेतन देने के लाले पड़े रहते हैं। वहीं सरकार के मंत्री निगम के पैसे से अपना घर चला रहे हैं। माननीय मंत्री जी का ये हाल तब है जब सरकार इन्हें लाखों रुपया चाय, पानी, तेल आदि के साथ वेतन भी देती है। नगर निगम की बैठक जब भारी हंगामें के बीच चल रही थी और भाजपा पार्षद बैठक में हो हल्ला कर रहे थे तभी महापौर ने माननीय मंत्री उत्तराखंड के घर में निगम की और से मुफ्त में जाने वाले घरेलू सामान की सूची जारी की तो भाजपा के पार्षदो को जैसे सांप सूंघ गया हो और फिर उन्होंने चुप्पी साध ली। शायद यही है मोदी जी का न्यू इंडिया और त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति। जिसमें माननीय मंत्री आम लोगों के दिये हुए टेक्स पर मजा लेते हो।