फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे 4 और शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने के मामले में उप शिक्षाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआईटी की जांच में चारों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इससे पूर्व भी कई शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए जा चुके हैं। शासन की ओर से गठित एसआईटी फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों की जांच कर रही है। एसआईटी की जांच में कई फर्जी शिक्षक जांच में सामने आए हैं। वर्तमान में भी एसआईटी की ओर से जिले के कई शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। एसआईटी की जांच में रुड़की के चार शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इस संबंध में रुड़की के उप शिक्षाधिकारी ब्रजपाल सिंह राठौर की ओर से गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर रविंद्र सिंह निवासी कुंदन वाली गली, राजपुताना, इंद्रवीर सिंह निवासी पूर्वावली गणेशपुर, जयवीर सिंह निवासी शिवपुरम पनियाला रोड और गौतम पाल सिंह निवासी शेखपुरी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।