पुलिस ने डेढ़ घण्टे में चोर सहित बरामद की चोरी की हुई कार

देहरादून। थाना क्लेमनटाउन में आज सुबह 10:30 नीरज कुमार अग्रवाल पुत्र के0सी0 अग्रवाल निवासी दयानंद चौक, सुभाष नगर, क्लेमेंटाउन देहरादून ने सूचना दी कि उनका टूर एंड ट्रेवल्स का काम है। उन्होंने अपने टोयोटा etios कार नंबर uk07 tb 4041 अपने घर के बाहर खड़ी की थी। समय करीब 09:40 बजे उन्होंने बाहर आकर देखा तो उनके कार वहां खड़ी नहीं थी, जिसे काफी तलाश किया किंतु कोई जानकारी नहीं हो पाई।  उनके द्वारा बताया गया कि कार को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मु0अ0स0 - 121/19 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर थाना क्लेमेंटाउन पर पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी सदर ने निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन के नेतृत्व में टीमों का गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान उपरोक्त चोरी के वाहन को चौकी अशारोड़ी पर समय करीब 11:50 बजे बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम रमेश शर्मा पुत्र डी0सी0 शर्मा निवासी बैल रोड, क्लेमेंटाउन देहरादून बताया और अधिक जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की पहले वह टैक्सी चलाने का काम करता था किंतु काफी समय  से नशे की लत के कारण उसके पास कोई काम धंधा नहीं था, इसलिए वह कार चुराकर उसे बेचने के लिए सहारनपुर जा रहा था। पुलिस द्वारा कार चोरी की सूचना मिलने के पश्चात तुरंत कार्रवाई करते हुए डेढ़ घंटे के अंदर चोरी की गई कार को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में  अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, नरोत्तम सिंह बिष्ट -थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन, उ. नि. जैनेन्द्र राणा-  चौकी प्रभारी आशा रोड़ी , का0  सुशील, का0  सतीश,  का0  प्रदीप नौटियाल, का0  गौरव, का0  अनिल शामिल थे।