अधिकारी महान, जनता परेशान, गड्ढे दे रहे हैं हादसों को न्यौता

हरिद्वार। हरिद्वार में आजकल कुम्भ निधि के अंतर्गत निजी कंपनी द्वारा बिजली की भूमिगत लाइन डालने का काम चल रहा है लेकिन काम ऐसा की जिससे आम जनता परेशान है। आप देख सकते हैं कि आर्यनगर, ज्वालापुर में बिजली की लाइन डालने के बाद सड़कों पर बने गड्ढे किस प्रकार हादसों को न्यौता दे रहे हैं। बड़ी बात यह है कि सड़कों की ऐसी दुर्दशा न तो पार्षद, न विधायक, न सांसद और न मेयर को दिखाई दे रही है। अधिकारी तो जैसे अपने कार्यालयों में आंख बंद करके आराम फरमा रहे है उन्हें जनता की परेशानियों से न तो कोई मतलब रह गया है और न कोई वास्ता। कुम्भ मेले से जुड़े अधिकारी भी मात्र मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिये निरीक्षण करते है लेकिन जनता की वास्तविक समस्यायों से कोई भी अधिकारी अवगत होना नहीं चाहता। अब जनता अपनी समस्याओं को लेकर जाये भी तो किसके पास जाये।