बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत लंच विद लाडली कार्यक्रम का आयोजन

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निर्देशों के क्रम में ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' योजनान्तर्गत प्रत्येक शनिवार को लंच विद लाडली कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों को सरकारी कार्यकलापों की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज जवाडी की छात्राओं ने जिलाकार्यालय, राजकीय इण्टर कालेज रतूडा की छात्राओं ने आर्मी, राजकीय इण्टर कालेज मालतोली ने पुलिस तथा मायकोटी की छत्राओं ने विकास भवन कार्यालय के क्रिया कलापों को समझा।
अपर जिलधिकारी अरविंद पांडेय ने उपस्थित छात्राओं को जिला मजिस्ट्रेट की न्यायिक व प्रशासनिक शक्तियों के बारे में बताया गया। उन्हें अपने दैनिक क्रिया कलापों में घटित होने वाली घटनाओं के उदाहरण से प्रशासनिक कार्यों को समझाया। कहा कि निडर व जिज्ञासु बने। इससे चीजो की बेहतर समझ होगी व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। इस अवसर पर उन्हें जिला कार्यालय के सीएम हैल्प लाइन पटल, नजारत, लैंड रिकॉर्ड, न्याय, भू अभिलेख आदि के कार्यों की जानकारी दी गई। उन्हें सरकारी सेवाओं व बेहतर भविष्य की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने जिला कार्यालय सभागार कक्ष में छात्राओं के साथ भोजन भी किया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को जनपद स्तरीय अधिकारियो से मिलकर उन्हे प्रोत्साहित करने के साथ ही संचालित योजनाओं और सरकारी कार्यो के बारे मे जानकारी प्राप्त कराना है।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन लाल द्वारा छात्राओं को जिला कार्यालय के समस्त पटल कार्यों की भी जानकारी दी गई।


Popular posts