सुनील शर्मा
हरिद्वार। चोरों ने दिनदहाड़े रूड़की की मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के घर को निशाना बना डाला। घर में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
रुड़की में चोरों के हौंसले कितने बुलन्द है कि वह बेखौफ होकर ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने में जुटे है। चोरों की बेखौफी का बड़ा कारनामा आज सामने आया है चोरों ने दिनदहाडे मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के आवास को निशाना बनाया है।
रूडकी नगर नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त नुपुर वर्मा का निजी आवास गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में है। प्रत्येक दिन की तरह सुबह दस बजे नूपुर वर्मा और उनके पति अभिषेक वर्मा अपने अपने ऑफिस में काम के लिए घर के मुख्य द्वार में ताला लगाकर गए थे। शाम लगभग छ बजे जब अभिषेक वर्मा वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा बाहर से दरवाजे के ताला खुला है उन्होंने दरवाजा खोलना चाह तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है उन्होंने अंदर किसी के होने की आशंका जताई साथ ही सूचना अपनी पत्नि नूपुर वर्मा को दी। नूपुर वर्मा ने पुलिस को बताया और स्वयं घर पहुंची। पड़ोस के घर से अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान फैला हुआ था। सूचना पुलिस को दी। नगर आयुक्त के घर मे चोरी की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर एसपी देहात स्वपन किशोर, सीओ चन्दन सिंह बिष्ट, कोतवाली प्रभारी राजेश शाह मय फोर्स पहुंचे। इसके साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। इस सम्बंध में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि घर से शादी के समय की ज्वेलरी, नगदी व लैपटॉप की प्रथम दृष्टा में चोरी होने की पुष्टि हो चुकी हैं। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर मे रखी नकदी और ज्वैलरी चोरी हुई है तो नुकसान लाखो में ही होगा। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है मामले की पड़ताल में जुटे हैं जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
साथ ही ने मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा फिंगरप्रिंट ले लिए गए हैं पुलिस चोरी की वारदात की बारीकी से जांच कर रही है उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारियों के ताले चटका कर बड़े इत्मीनान के साथ चोरी को अंजाम दिया है
सीओ रुड़की के अनुसार सीसीटीवी कैमरो की मदद से जल्द ही चोरी का खुलासा हो जाएगा।
चोरों के हौंसले हुए बुलंद, रुड़की एमएनए के घर को बनाया निशाना