होटल में मिला देहरादून की महिला के शव मामले में सिपाही व उसके साथी के खिलाफ रेप व हत्या का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार के एक होटल में  ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली महिला का शव मिलने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने जनपद में तैनात अपने ही पुलिस कर्मी व उसके एक साथी के खिलाफ रेप व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी पुलिस कर्मी दीपक चौहान को निलम्बित भी कर दिया गया है। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिस कर्मी ने ही महिला को हरिद्वार बुलाया था और उसी ने महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक रविवार को होटल के कमरा न0 102 में देहरादून की एक महिला जो पेशे से ब्यूटी पार्लर का काम करती थी, का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस के अनुसार जिस होटल में महिला रुकी थी उसकी बुकिंग आरोपी पुलिसकर्मी दीपक चौहान ने ही करवाई थी। पुलिस ने कमरे से शराब व कबाब भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस कर्मी व उसके साथी ने महिला के साथ काफी समय बिताया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मी व उसके साथी के खिलाफ हत्या व रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।