महानगर व्यापार मंडल: सरकार से आमजनता के लिये मुफ्त में 200 यूनिट बिजली व पानी की मांग

हरिद्वार। जनहित में महानगर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट जी के माध्यम से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजकर समूचे उत्तराखण्ड विशेषकर हरिद्वार जिले में पानी , बिजली के लगातार बढ़ते बिलों को माफ कर जनता को 200 यूनिट बिजली के बिल एवं पानी मुफ्त देने की मांग की। ज्ञापन में लिखा कि उत्तराखण्ड में जहाँ बिजली का उत्पादन होता हो जो ऊर्जा प्रदेश है और जहाँ से पानी दूसरे प्रदेशों को भेजा जाता हो जो प्राकृतिक प्रदेश हो वहाँ भी बिजली और पानी के नाम पर जनता को लूटा जाना अन्याय है जिसके खिलाफ हम पुरजोर तरीके से लड़ेंगे ओर बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जनता तक राहत पहुंचने के लिए प्रदेश सरकार से मांग करेंगे। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष सुनील सेठी के अलावा जितेंद्र चौरसिया जी, नाथीराम सैनी जी, तरुण व्यास जी, दीपक पांडेय जी, मनोज कुमार आदित्य जी,प्रीत कमल जी, तेज प्रकाश साहू जी, चंदन शर्मा जी, पंकज माटा जी, राहुल चौहान आदि उपस्थित थे।