सुनील शर्मा
हरिद्वार। कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते चंडी चौराहे के पास लक्कड़ बस्ती को प्रशासन ने हटवा दिया है। जिसके विरोध में सैकड़ों परिवारों ने इकट्ठा होकर काग्रेसी नेताओं के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय धरना प्रदर्शन करते हुए एक प्रार्थना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को सौंपा।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि कुंभ मेला 2021 के नाम पर प्रशासन द्वारा लगभग सैकड़ों परिवारों को बेघर किया जा रहा है जोकि गरीब लोगों के साथ अन्याय है। पूर्व सभासद व मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि लक्कड़ बस्ती में काफी समय से सैकड़ों परिवार रह रहे हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा गरीब व मजदूर किस्म के लोगों का कोई रहने का प्रबंध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को सिर छुपाने के लिए जगह मिल सके। कांग्रेसी नेता अरविंद शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि गरीब लोगों के घरों पर बुलडोजर द्वारा तोड़फोड़ किया जाना निंदनीय है जिसके वजह से गरीब लोग बेघर हो गए हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा गरीब लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि ठंड के मौसम में बेघर हुए सैकड़ों लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
कांग्रेसी नेताओं के साथ लकड़ बस्ती से बेघर हुए सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया जिसमें विक्की, साहनी, राम अरोड़ा ,विलास गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, अनीता शर्मा रेखा देवी ,उत्तम राजकुमार नरेश साहनी आदि लोग मौजूद थे
नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर बेघर हुए लोगों ने किया प्रदर्शन