श्री नौटियाल को भेज गये नोटिस में कहा गया है कि दिनांक 13 जनवरी, 2020 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी की कुम्भ मेला-2021 की बैठक में आप अथवा आपके द्वारा नामित किसी अधिकारी द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया है। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिनों के भीतर मेला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
कुम्भ मेला-2021 से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 24 घण्टे आधिकारिक व्हाट्सअप ग्रुप, ई-मेल तथा मोबाइल पर अलर्ट रहें।