बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हर्ष सैनी


हरिद्वार। इंद्रलोक सामुदायिक भवन में हरिद्वार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें हाल ही मे इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग मे अपना नाम दर्ज कराकर हरिद्वार का नाम रोशन करने वाले अवनीश तेजियान ने मि हरिद्वार में भी मैन फिजिक्, मैन कलासिक, बॉडी बिल्डिंग के प्रथम पुरस्कार तीनो खिताब अपने नाम किये अवनीश को बधाई देने वालो में अजुन कुमार जनरल सेक्रेटरी उतराखंड, मि इंडिया अमित कुमार, रजत दिवाकर जिला महामंत्री हिन्दू जागरण मंच, दीपक पेगवाल विभाग मंत्री हिन्दू जागरण मंच, अमित बब्बर, आदि मौजूद रहें।