दिल्ली की जनता ने लगाई विकास पर मुहर: हेमा

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा में पार्टी को मिली भारी जीत पर  कार्यकर्ता पार्टी जिला कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी एवं भगत सिंह चौक से  देवपुरा चौक तक विजयी जुलूस निकाला।
इस अवसर पर पार्टी की जिला अध्यक्ष  हेमा भण्डारी ने इसे आम आदमी की जीत बताते हुए इसे विकास बनाम जुमला बताया और कहा एक अकेले केजरीवाल को हराने के लिए बीजेपी ने अपने 70 केंद्रीय मंत्री, 200 सासंद , 11 मुख्यमंत्री लगा दिए। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब बीजेपी के चाणक्य और देश के गृहमंत्री गली गली पेम्पलेट बॉटने को मजबूर हो गए। दिल्ली की जनता ने विकास पर मुहर लगाकर पूरे देश मे एक मिसाल पेश की। अब जनता विकास को प्राथमिकता दे रही है। केजरीवाल जी ने जो कहा वो कर दिखाया। आज दिल्ली की ही नही बल्कि पूरे देश की जनता उन्हें अगला प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। अब जनता गुमराह होने वाली नही अब देश की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर वोट देती है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा दिल्ली का चुनाव विकास के नाम पर लड़ा गया अरविंद जी ने विकास के नाम पर वोट मांगा ऐसा करने वाली आप पार्टी देश की पहली पार्टी है जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर  वोट मांगा दिल्ली की जनता ने बीजेपी की गंदी राजनीति से पर्दा उठा दिया उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है जो कि अन्य राज्यो को बिजली निर्यात करता है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली में सरकार बनने पर 5 गुना सस्ती बिजली देने का वादा किया था। पहले बीजेपी उत्तराखंड में बिजली फ्री करके दिखाए अरविंद जी ने राष्ट्रीय राजनीति को पूरी तरह बदल दिया।अब अन्य पार्टी आप की तर्ज पर अपने अपने राज्यों में आप पार्टी के विकास मॉडल को लागू करने लगे है। यही आम आदमी की जीत है। हेमा भण्डारी, अनिल सती, रणधीर सिंह , रघुवीर सिंह पंवार, अम्बरीष गिरी, यशपाल सिंह चौहान ,शिशु पाल सिंह नेगी , सुरेश कुमार, शाह अब्बास, अनिल कुमार, भास्कर आनंद , बॉबी कस्यप, अर्जुन , आलिम, विपुल, सनी शर्मा, रोशन लाल टाँगड़ी, पदम् कुमार, विमी टांगरी, सतीश कुमार, अकरम, वकील आजाद, मोहज्जम अली, नूर प्रधान, इनाम शाह एवम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।