हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने सड़कों को जर्जर हालात को लेकर वर्तमान सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि आज वे लक्सर से लण्ढ़ौरा होकर रूड़की जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस सड़क को वे बहुत अच्छी राईडिंग क्वालिटी में छोड़कर गये थे, उस सड़क में सड़क खोजना मुश्किल है, गड्डे ही गड्डे हैं, गड्डों में सड़क। क्या यही पहचान है, उभरते व आगे बढ़ते हुये उत्तराखण्ड की, बहुत तकलीफ हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ढंढेरा में बरसाती पानी के निकासी की योजना बनाई थी, उसकी व्यवस्था की थी और उसके लिए धन मंजूर किया था, उस पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। लगता है, रूड़की से लक्सर तक (वाया लंढौरा) भाजपा, लोगों को किस बात की सजा दे रही है, मैं समझ नहीं पाया हूँ।
हरिद्वार की गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर हरीश रावत ने बोला त्रिवेंद्र सरकार पर हमला