मुख्यमंत्री की आगामी कुम्भ बैठक को लेकर मेला प्रशासन गंभीर, मंडलायुक्त ने कार्यों की प्रगति को लेकर जताई थी नाराजगी

श्रवण झा


हरिद्वार। अगामी कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गई है। बुधवार को गढ़वाल मण्डलायुक्त की मेला कार्यो को लेकर बैठक में हुई नाराजगी और 9 फरवरी को अखाड़ा परिषद की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ सीसीआर हरिद्वार में होने वाली बैठक को लेकर मेला प्रशासन गंभीर हो गया है। इसी सिलसिले में अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े पहुचे, जहां उन्होने अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के साथ कुम्भ मेले की तैयारियों के सन्दर्भ में गहन विचार-विमर्श किया। अपर मेलाधिकारी ने जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, कोठारी महंत बाल भारती, थानापति महंत नीलकंठ गिरि आदि के साथ भी वार्ता की। बैठक में जूना अखाड़े में होने वाली स्थायी प्रवृति के निर्माण कार्यो तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गयी। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने श्रीमहंत हरि गिरि महाराज को मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने का औपचारिक पत्र भी दिया। मेला प्रशासन के अधिकारी स्वयं व्यक्तिगत रूप् से सभी तेरह अखाड़ों में जाकर मुख्यमंत्री की बैठक का औपचारिक पत्र दे रहे है। कुम्भ मेला के कार्यो में हो रही सुस्ती पर अखाड़ो की नाराजगी भाॅपने तथा मुख्यमंत्री के सामने कोई अप्रिय स्थिति न आ जाए, इसके लिए भी मेला प्रशासन कवायद कर रहा है।