मुहम्मद अफज़ल
बुग्गावाला। थाना बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक अंकित सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ का रहने वाला है। अंकित के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस कुछ युवकों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है !
गौरतलब है कि कुछ समय पहले अंकित एक युवती को लेकर फरार चल रहा था, जिसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।
पढिये- कहां युवक का शव मिलने से फैली सनसनी