देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ दिये गए बयान और उपमाओं की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष में बैठे लोग कितने मदहोश में है। हरीश रावत जी बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने राहुल गांधी के खिलाफ जिन शब्दों व उपमाओं जिसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी भांग के नशे में संसद में गये। इस पर हरीश रावत जी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को चुनौती दी कि वे साबित करें कि वे किस प्रकार का नशा करते हैं। हरीश रावत जी ने कहा कि राहुल गांधी जी संसद में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सरकार से सवाल पूछते है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी जिन शब्दों व उपमाओं का प्रयोग किया है वह संसदीय मर्यादाओं के विपरीत है और इसके लिये वे त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की निंदा करते है।
पढिये-किस बात के लिये हरीश रावत जी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को दी चुनौती?