हरिद्वार। लक्सर रोड जगजीतपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में नये संस्कार बच्चों के माता-पिता को देखने को मिले। स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी के निर्देश के बाद एक नई और अच्छी परंपरा को स्कूल में जन्म दिया गया। जिसका नजारा आज स्कूल में हुई पेरेंट्स मीटिंग के दौरान देखने को मिला। बच्चों से अपने माता पिता का कुमकुम लगाकर तिलक कराया गया और उनके पांव छूना भी अलग से सिखाया गया। साथ ही सभी क्लास टीचर को निर्देश दिए गए कि वह बच्चो को अपने माता पिता का सम्मान करना शिखाए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें ।
राजीव त्यागी ने बताया कि हम उस परम्परा को भूलते जा रहे हैं जो विद्यालय आने का सबसे बड़ा कारण थी कि हमारे बच्चे संस्कारी और गुणवान बने।
त्याागी ने कहा कि हमारा हमेशा से प्रयास रहता है कि हम शिक्षा के साथ साथ व्यावहारिक संस्कार भी बच्चो को दे। ये संस्कार हमारी भारतीय मूल गुण हैं जो अब कहीं विलुप्त से होते जा रहे हैं लेकिन यदि सभी स्कूल पहल करे तो हम इन संस्कारों को अपने आने वाली पीढ़ी में भी संजोकर रख पाएंगे।
पढिये: नई परम्परा के तहत कहाँ बच्चों से कराया माता पिता का तिलक