31 मार्च को आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, सरकार ने लिये पहला आदेश वापसी

देहरादून। सूचना विभाग के सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार ने भी 31 मार्च की अंतर्जनपदीय यातायात की घोषणा को वापस लेे लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नेे लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने का आदेश  दे दिया है। उन्होंने  बताया कि जो जहां है वहीं रहेगा। किसी भी तरह की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंधित रहेग।