हर्ष सैनी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा नवनियुक्त उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी एवम संगम विहार से तीसरी बार विधायक बने श्री दिनेश मोहनिया का पहली बार देहरादून आगमन पर मंगलोर नहर पटरी मार्ग पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ ने फूलों एवम मालाओं से अपने नए प्रभारी का स्वागत करते हुए उत्तराखंड में मिशन 2022 को लेकर कमर कस ली। दिनेश मोहनिया के अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा एवम संगठन तेजी से विस्तार करेगा। राष्ट्र निर्माण के तहत मिस कॉल अभियान से मिले रुझान से सस्पष्ट हो गया कि जनता बीजेपी और कांग्रेस से छुटकारा पाना चाहती है एवम आप को प्रदेश में बेहतर विकल्प के तौर पर देख रही है। केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड को लेकर कितना गम्भीर है इसकी बानगी उत्तराखंड के प्रभारी को बदलकर स्पष्ट करदी कि पार्टी का अगला लक्ष्य उत्तराखंड राज्य है। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवम शिक्षा को लेकर आप आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, रघुवीर सिंह पंवार, अर्जुन भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, नरेंद्र चौधरी, रघुवीर सिंह पंवार, तनवीर, अर्जुन सिंह, राव इमरान, मनोज द्विवेदी, ब्रह्म पाल सिंह चौहान, रणधीर सिंह, राकेश कुमार, ममता सिंह, जावेद, अखलाक, अकरम, साहिल, इकबाल, शाहनवाज, मुकर्रम आदि मौजूद रहे।