ऐसे दानवीरों का अभिनन्दन

हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष कर्णवाल और उनके साथियों द्वारा पिछले 6 दिनों से मां अन्न पूर्णा की रसोई द्वारा गरीबों हेतु प्रसाद वितरण किया जा रहा है। मनीष ने बताया कि रानीपुर मोड़ पर सब्जी की ठेली लगाने वाले लगातार 6 दिनों से अन्न पूर्णा वालों को मुफ्त में टमाटर धनिया गोभी दे रहे है। बहुत रिक्वेस्ट के बाद भी पैसे लेने से साफ इनकार कर रहे है। पैसा होना एक बात है नियत दूसरी ऐसे दानवीर ही समाज को सही दिशा मे ले जाते है।