बच्चों को फ्री शिक्षा देने वाले 'अपना घर' NGO ने झुग्गी बस्तियों में खाद्य सामग्री बांटी

हर्ष सैनी


हरिद्वार। हरिद्वार का चर्चित 'अपना घर' NGO एक बार फिर सुर्खियों में आया है आपको बता दें 'अपना घर' NGO पिछले एक साल से नेहरू केंद्र में झोपड़ियों में रहने वाले मासूम बच्चों को निशुल्क शिक्षा देता है साथ ही आज से नही पिछले एक साल से 
'अपना घर' NGO बच्चों खाने से लेकर कपड़ों तक का ध्यान रखता है 'अपना घर' NGO की शुरुआत करते समय संस्थापक 'देविशा पंचोली' के साथ तकरीबन 7 लोग थे लेकिन अब इसमें काफी इजाफा हो चुका है।


आज 'अपना घर' NGO ने हरिद्वार की झुग्गियों में रहने वाले गरीबों की खाघ सामग्री वितरित करके उनकी मदद की आपको बता दें ये NGO सिर्फ कोरोना की वजह से ही नही बल्कि ये पिछले एक साल से सामाजिक कार्य कर रहा है लेकिन NGO की संस्थापक देविशा पंचोली को सुर्खियों में रहना पसंद नही है।


संस्थापक देविशा पंचोली ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत कि उन्होंने बताया कि आज अपना घर एनजीओ ने जो भी कार्य अपने देश के लिए किया है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है हर जगह देश की सेवा करने वाले लोग हर एक इंसान की मदद करने के लिए तैयार बैठे हैं और मैं सैलूट करती हूं अपनी आम जनता का जो अपने घर से भोजन बनवाकर भी गरीबों तक खाना पहुंचा रही है हमारा पुलिस प्रशासन जो इस कड़ी धूप में खड़े हमारी रक्षा कर रहे हैं हमारी सरकार जिनके नियमों का हम सब पालन  कर रहे हैं मे बस इसके माध्यम से यही संदेश पहुंचाना चाहती हूं की अगर बेसहारा जरूरतमंद इंसान आपके सामने खड़ा है और आप सक्षम है तो उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएं और कोरोनावायरस जैसी महामारी से अपने भारत को आजाद कराना है। और इन सभी बच्चों से हमारी अपना घर पूरी टीम ने वादा किया है हर मुश्किल घड़ी में हम इनके साथ है और इसीलिए घर बैठकर भी हमें संतुष्टि नहीं मिल रही थी जब तक इन बच्चों को भोजन ना मिले। माता रानी से यही कृपा है धन बरसे या ना बरसे पर कोई भी गरीब भूख से ना तरसे।
 इस दौरान आदित्य कीर्तिपाल जी, अनस अंसारी, प्रदीप सिंह जी, लवी रोड़ा जी, अर्पण ग्रॉब जी, प्रियांशु कौशिक, नीतीश शर्मा आदि मौजूद रहें।