बेटियों का आत्मरक्षित होना बेहद जरूरी: तान्या जैन

हर्ष सैनी


हरिद्वार। आज के समय में बहुत से लोग कुछ ही चीजों में बंधकर रह जाते हैं हमारे कुछ सपने हमें इतना जकड़ लेते हैं कि हम उनसे बाहर नही निकल पाते कभी कभी जिंदगी में सपनों को साकार करने में बहुत-सी कठिनाईयां आती है उन्हीं कठनाईयों को दूर करने के लिए हमें कुछ प्रेरक लोगों की आवश्यकता पड़ती है हमें लगता है कि हमारे जीवन में ऐसे लोग आएं जो हमें निखार सकें हमारे जीवन में बदलाव ला सकें ऐसे सवाल कई लोगों के मनों में उठते हैं जैसे कामयाबी का रास्ता कैसे मिलता है?  सपनों को साकार कैसे करें? सफ़लता का मंत्र? आज इन्हीं तमाम सवालों को लेकर हमारे संवाददाता हर्ष सैनी ने हमने हापुड़ की शायरा 'तान्या जैन' से खास बातचीत की है। 'तान्या जैन',  'तान्या' कविता लिखने की शौकीन है साथ ही एक बेहतरीन शायरा भी, 'तान्या' फूल की तरह खूबसूरत है, इनकी आवाज बहुत प्यारी है 'तान्या जैन' नई-नई चीजों में हुनर आजमाती है उन्हें कुछ ना कुछ नया करने की आदत है 'तान्या जैन' हमेशा नए की तलाश में साथ ही कुछ ना कुछ सीखने की चाह में रहती है। आपको बता दें इन्होंने स्कूली समय में ही म्यूजिक सीख लिया था, इस वक्त ये 'प्रभाकर' कोर्स कर रही है, इसके साथ-साथ क्लासिकल सिंगिंग में डिप्लोमा कर रही है, शिक्षा की यदि बात करें तो आपको बताएं 'तान्या जैन' लॉ की स्टूडेंट है। लिखना, पढ़ना, पढ़ाना, कुकिंग, और डांस से लेकर गायिकी तक में इनकी रुचि है बहुत शौक के साथ ये इन सभी चीजों में दिलचस्पी रखती है। जब हमनें 'तान्या जैन' से उनके भविष्य को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो प्रोफेसर बनना चाहती है बेटियों पर लगातार हो रहे अत्याचारों व बलात्कार की घटनाओं के सवाल पर साहित्य के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी 'तान्या' कहती है कि लड़कियों की इज्जत करना लड़को को बचपन से ही सिखाना होगा लड़कियों को आत्मरक्षा सिखानी बहुत जरूरी है लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ख्याल खुदि रखना चाहिए। औऱ हमारा कानून, और शिक्षा बहुत मजबूत होनी चाहिए जिससे गुनाह करने वाला इंसान अपने जहन में 10 बार सोचे लड़कियों को किसी पर निर्भर रहने की बजाय आत्मरक्षक बनना होगा। जिससे समाज में दरिंदगी का सफाया हो सकें। 'तान्या जैन' की सबसे खास बात वो ये कि ये 'सफर' बहुत करती है 'तान्या जैन' @Tiktok, @Nojoto समेत सोशल मीडिया के तमाम तहख़ानों पर काफी लोकप्रिय है।