हर्ष सैनी
हरिद्वार। पूरे देश में कोरोना संक्रमण के लिये प्रधानमन्त्री मोदी के लॉक डाउन में गरीब, मजदूरों को हो रही खाद्य पदार्थो की कमी व परेशानियों के मद्दे नजर आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल के नेतृत्व में अपने दोपहिया वाहनों से चंडी घाट, ललितारो पुल, पुल जटवाड़ा आदि जगहों पर गरीब मजदूरों को जरूरी खादय सामग्री वितरित कर असली देशवासी व मानवता का परिचय दिया। एक और जहां सत्ताधारी भाजपा नेता अपनी सत्ता की हनक दिखाते हुए बड़ी बड़ी गाड़िया में सड़क पर आकर पुलिस की अपनी हेकड़ी दिखा रहे है और छपास के रोगी बनकर दिखावटी कार्य कर रहे हैं वहीं कांग्रेसी नेताओं के ऐसे कार्यों को आम जनता में बहुत सराहना की जा रही है। कांग्रसी नेता मनीष कर्णवाल ने बताया कि यह गरीबों को जरूरी खादय सामग्री को मुफ्त में बांटने का यह पुनीत कार्य आगामी 14 दिनों तक निरन्तर जारी रहेगा। सभी देशवासी यदि ऐसी पुनीत कार्य को मन में करने की ठान ले तो पूर्ण विश्वास है कि हम इस मुश्किल घड़ी से पार पा लेंगे। इस पुनीत कार्य में विवेक भूषण, सुरेंद्र कपूर, लवलीन कुमार, शम्भू नाचीज, बुन्नी ठाकुर आदि ने भी भरपूर सहयोग दिया।