हरिद्वार में लोगों ने थाली, ताली, शंखों के साथ जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

हर्ष सैनी


हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद आज हरिद्वार के लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए आज पूरा हिन्दुस्तान एकजुट दिखा जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोग आज अपने घरों में ही रहें। गांव से लेकर देहात तक के क्षेत्रों की सड़के सूनी रही साथ ही बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। यकीनन लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक रहे है। इसके साथ ही लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं। शाम पांच बजे से ही हरिद्वार के कोने-कोने में लोगों ने अपने घरों में पीएम की अपील के बाद ताली, थाली और घंटी बजाकर समर्थन दिया साथ ही कई लोगों ने शंख भी बजाया।