ये है 'आरती राज' रुड़की निवासी आरती राज आर्टिस्ट है इन्हें सिंगिंग का शौक है आरती 'the telent of dream' जैसे कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं आज हमने 'आरती राज' से खास बातचीत की हर्ष सैनी ने।
हरिद्वार। आरती को गाने का बहुत शौक है इनकी आवाज बेहद शानदार है गाने के साथ-साथ पढ़ाई भी करती है, फैमिली स्पोर्ट के सवाल पर आरती ने बताया कि इनकी फैमिली इन्हें बचपन से स्पोर्ट करती आई है खासकर इनके भाई औऱ पापा इन्हें बहुत स्पोर्ट करते हैं अर्जित और श्रेया इनके पसंदीदा सिंगर है इनका पसंदीदा सांग 'लाल इश्क' है प्रेरणा के तौर पर आरती कहती है की हम किसी भी चीज को तुरंत नही पा सकते उसके लिए हमें प्रयास करने पड़ते हैं किसी भी सांग को गाने से पहले हमें बड़े सिंगर्स को सुनना चाहिए जिससे हम उनकी तर्ज पर चल सकें साथ ही हमें पुराने औऱ क्लासिकल सांग्स सुनने चाहिए।