जरूरी चीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिये लोगों ने लोगों ने लॉक डाउन का मजाक बना दिया

रविन्द्र सैनी


रुड़की। आखिर ऐसे लॉक डाउन का क्या लाभ? कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बिना किसी रणनीति व योजना के 22 दिन का लॉक डाउन का आदेश दे दिया लेकिन ऐसे लॉक डाउन का क्या लाभ? जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा आम आदमी की रोजाना की जरूरी चीजों की सप्लाई कोई ठोस रणनीति न बनी हो। आज लॉक डाउन के दूसरे दिन भी सामाजिक दूरी का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन देखने को मिला। हमारे रुड़की के एक जिम्मेदार साथी ने फ़ोटो भेजते हुआ बताया कि शहर के मैन बाजार, आंनद मंडी में सामाजिक दूरी का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया। उनका कहना था कि यदि ऐसे ही लॉक डाउन में सामाजिक दूरी का पालन किया जाता है तो लॉक डाउन का कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की की लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है।