कूड़ा बीनने वाले लगभग 100 परिवारों के सामने खाने पीने की भारी किल्लत

तनवीर अली


हरिद्वार। ग्राम सराय, ज्वालापुर व अहबाब नगर में कूड़ा बीनने वाले परिवार रहते है। जो रोजाना कूड़ा बीनकर अपना गुजर बसर करते है लेकिन कोरोना वायरस से लॉक डाउन के चलते इनको खाने पीने के समान की किल्लत हो गई है। ऐसे लगभग 100 परिवार है। कुछ
परिवार बेरियर नम्बर 6 गैस प्लांट के पास अपनी झुग्गड झोपड़ी डालकर रहते है। जिनको प्रसाशन की मदद की जरूरत है।